Australia all-rounder Glenn Maxwell is all set to lead the Melbourne Stars in the upcoming Big Bash League. Glenn Maxwell took a break from cricket citing mental health reasons in October 2019. "We're pleased to see Glenn in green and ready to lead our side with a big season ahead," coach David Hussey said.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी का ऐलान कर दिया है. ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से मैदान पर लौटने को तैयार हैं. मानसिक तनाव की वजह से ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया था. लेकिन, अब वो फिर से चौके-छक्के लगाने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल खेलने के लिए भी अपना नाम दे दिया है. ग्लेन मैक्सवेल की वापसी की पुष्टि डेविड हसी ने की है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर आगामी बिग बैश लीग के जरिये क्रिकेट में वापसी कर रहा है.
#GlennMaxwell #BBL #IPLAuction